मुरैना। चंबल अंचल में एक बार फिर डकैत गिरोह ने दस्तक दे दी है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर और चंबल अंचल लंबे समय से डकैतों से मुक्त था लेकिन 60 हजार का इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर ग्वालियर चंबल अंचल में पुलिस के लिए सरदर्द बना है. रामपुर थाना इलाके के जंगलों से डकैतों ने 64 बकरियां और तीन युवकों का अपहरण कर लिया. जंगलों में बकरी चराने गए पिता-पुत्र और चचेरे भाई को छह हथियारबंद डकैत बंधक बनाकर उनकी 64 बकरियां हांक ले गए. डकैतों ने चरवाहों को लगभग दो से तीन घंटे बाद मुक्त कर दिया. पुलिस बदमाशों की तलाश में जंगलों की खाक छान रही है लेकिन अभी तक सुराग नहीं लग सका है. इस सर्च ऑपरेशन में पहाड़गढ़ और रामपुर थाना पुलिस भी जुटी हुई है. इस मामले में रामपुर थाना पुलिस ने डकैतों के खिलाफ मामला दर्ज कर डकैतों की तलाश शुरू कर दी है.
डकैतों ने तीन चरवाहों का किया अपहरण, बाद में छोड़ा
दरअसल, रामपुर थाना इलाके के सिगारदे गांव निवासी राजवीर आदिवासी, बॉबी आदिवासी और रमेश आदिवासी जंगलों की ओर अपनी 64 बकरियां चराने के लिए गए थे. इसी बीच दोपहर के समय छह हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया. जिसमें तीन बदमाश बकरियाें को हांक ले गए और तीन बदमाश तीनों चरवाहों को पकड़े रहे. हालांकि दो से तीन घंटे उन्हें छोड़ा दिया. जबकि बकरियां पहाड़गढ़ क्षेत्र के मरा गांव की ओर निकल गईं.