मुरैना। जिले की पूर्णता इलाके में हरि शंकर तंबाकू वालों के यहां जीएसटी तथा वाणिज्य कर विभाग ने छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान जीएसटी अधिकारियों ने तमाम दस्तावेज जब्त कर लिए हैं. ग्वालियर जीएसटी टीम की छापामार कार्रवाई हरिशंकर तंबाकू वालों की तीन फर्मों पर की गई.
जीएसटी चोरी की शिकायत, विभाग ने तीन फर्मों पर की कार्रवाई - मुरैना न्यूज
ग्वालियर की जीएसटी तथा वाणिज्य कर विभाग की टीम ने हरि शंकर तंबाकू वालों की तीन फर्मों पर छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान टीम ने प्रमुख दस्तावेज जब्त किए है.
जीएसटी चोरी की मिल रही थी शिकायत
जीएसटी के अधिकारियों को काफी लंबे समय से तंबाकू फर्मों में जीएसटी चोरी करने की शिकायत मिल रही थी. दस्तावेजों को खंगालने के बाद ही पता चलेगा कि कितने की चोरी की गई है. ग्वालियर से आई टीम ने पोरसा में संचालित हरीशंकर ट्रेडिंग कंपनी, शंकर श्रुति हाऊस और हेमलता फर्मों पर जीएसटी चोरी के मामले में छापा मारा है. अधिकारियों के अनुसार इन फर्मों के द्वारा लगातार चोरी की शिकायतें मिल रही थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए यहां से कागजात जब्त किए गए हैं. जिनकी जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.