मुरैना: गणेशपुरा में राकेश प्रजापति नाम के शख्स के घर पर जीएसटी की टीम छापामार कार्रवाई कर रही है. राकेश के नाम पर मां कैला देवी ट्रेडर्स नामक फर्म है जो स्क्रैप यानी कि कबाड़ का कारोबार करती है. वित्तीय वर्ष में फर्म के खाते से करोड़ों का लेन-देन हुआ है, जिसका टैक्स भी नहीं जमा किया है. लिहाजा एडिशनल कमिश्नर के नेतृत्व में जीएसटी की टीम ने राकेश प्रजापति के घर पर दबिश देकर कार्रवाई कर रही है.
कोतवाली थाना क्षेत्र के गणेशपुरा मोहल्ले में रहने वाले राकेश प्रजापति कहने को तो मां कैला देवी ट्रेडर्स नाम की फर्म चला रहे हैं, लेकिन हकीकत में ऐसा कुछ भी नहीं है. राकेश कोई बिजनेसमैन नहीं है और न ही राकेश का पारिवारिक बैकग्राउंड ऐसा है कि वह कोई बड़ा कारोबार कर सके. राकेश का कोई कारोबार भले न हो उसके नाम से संचालित मां कैला देवी ट्रेडर्स फर्म के बैंक अकाउंट से करोड़ों का कारोबार हुआ है, जिसका टैक्स भी जमा नहीं हुआ है.