मुरैना। पिछले 20 दिनों से लगातार कर्फ्यू की मार झेल रहे मुरैना शहर के नागरिकों को और व्यवसायियों को मंगलवार से शनिवार तक के लिए थोड़ी सी राहत दी गई है. मुरैना शहर के किराना दुकानों को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक सशर्त खोलने की अनुमति दी गई है. शेष सभी तरह के बाजार लगातार बंद रहेंगी. यह निर्णय कलेक्टर प्रियंका दास ने आपदा प्रबंधन समिति की बैठक के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संयुक्त रुप से लिया.
प्रशासन का मानना है मुरैना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भले ही बढ़ती जा रही है, लेकिन पिछले 20 दिन से कर्फ्यू होने के कारण लोग दैनिक जरूरतों के लिए भी परेशान हो रहे थे, जिसे ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन समूह की बैठक बुलाई गई.