मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैनाः सुबह 9 से शाम 4 बजे तक खुलेंगी सिर्फ किराना की दुकान, शेष बाजार रहेगा बंद - मुरैना आपदा प्रबंधन समिति

मुरैना में नागरिकों को और व्यवसायियों को मंगलवार से शनिवार तक के लिए थोड़ी सी राहत दी गई है, जिसके तहत किराना दुकानों को पांच दिनों के लिए सुबह 9 से शाम 4 बजे तक शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी गई है.

Morena Disaster Management Committee Meeting
मुरैना आपदा प्रबंधन समिती की बैठक

By

Published : Jul 20, 2020, 7:59 PM IST

मुरैना। पिछले 20 दिनों से लगातार कर्फ्यू की मार झेल रहे मुरैना शहर के नागरिकों को और व्यवसायियों को मंगलवार से शनिवार तक के लिए थोड़ी सी राहत दी गई है. मुरैना शहर के किराना दुकानों को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक सशर्त खोलने की अनुमति दी गई है. शेष सभी तरह के बाजार लगातार बंद रहेंगी. यह निर्णय कलेक्टर प्रियंका दास ने आपदा प्रबंधन समिति की बैठक के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संयुक्त रुप से लिया.

मुरैना में खुलेंगे किराना दुकान

प्रशासन का मानना है मुरैना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भले ही बढ़ती जा रही है, लेकिन पिछले 20 दिन से कर्फ्यू होने के कारण लोग दैनिक जरूरतों के लिए भी परेशान हो रहे थे, जिसे ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन समूह की बैठक बुलाई गई.

कलेक्टर प्रियंका दास ने बताया की पॉजिटिव मरीजों की संख्या का अनुपात तीन से चार फीसदी नहीं आता तब तक बाजारों को खोलने की अनुमति पूरी तरह नहीं दी जा सकती. वर्तमान में मुरैना जिले में पॉजिटिव मरीजों की जो संख्या 10 से 11 फीसदी है, वो पिछले सप्ताह 15 से 16 फीसदी थी.

वहीं पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने भी बैठक में उपस्थित सभी को यह बताया कि जिन बाजारों में लोग दैनिक जरूरतों का सामान लेने जाएंगे वहां व्हीकल ले जाने की अनुमति नहीं होगी. सारे वाहन बाजार के बाहर ही पार्क करेंगे. लोगों को अंदर तक अकेले जाने की अनुमति होगी ताकि बाजारों में भीड़ एकत्रित ना हो और सोशल डिस्टेंसिंग का शक्ति के साथ पालन हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details