मुरैना। क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ सिंह तोमर आज मुरैना पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने शहीद सैनिकों और गरीबों के बच्चों को आरक्षण देने बात कही है. उन्होंने ये बात ऐसे समय कही है, जब 24 फरवरी को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना में अम्बाह और पोरसा जनपद के तीन अलग-अलग गांव में शहीदों की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
आरक्षण सिर्फ शहीद सैनिकों और गरीबों के बच्चों को मिलना चाहिए- राष्ट्रीय अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा - aicc
गरीब और शहीद के बच्चे को मिले आरक्षण, केंद्रीय मंत्री के मुरैना दौरे से पहले क्षत्रिय महासभा ने उठाई आवाज
क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तोमर का कहना है कि समूचे चंबल अंचल में 50 हजार के लोग देश की सेवा के लिए तैनात है, जो सेना और अर्धसैनिक बलों में विभिन्न पदों पर रहते हुए देश की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने वर्तमान आरक्षण की नीति को गलत ठहराते हुए कहा कि आरक्षण केवल शहीद के बच्चों और गरीब के बच्चों को मिलना चाहिए. गलत आरक्षण नीति की वजह से देश का टेलेंट जाया हो रहा है.
इस बीच उन्होंने ये भी कहा कि सबसे पहले आरक्षण का विरोध करने वाला उनका ही संगठन था. अब उनका ये बयान कहीं न कहीं नए आंदोलन की ओर इशारा करते दिख रहा है. बता दें कि इसके पहले भी मध्यप्रदेश में आरक्षण आंदोलन के समय सबसे ज्यादा प्रदर्शन और विरोध चंबल अंचल में ही हुए थे.