मुरैना। प्रदेश में हो रही कोरोना संक्रमण से मौत को लेकर एक बार फिर कमलनाथ ने सख्त रुख अपनाते हुए कोरोना संक्रमण के आंकड़े पोर्टल के माध्यम से सार्वजनिक करने की मांग की है. साथ ही कमलनाथ ने प्रत्येक मृतक व्यक्ति के परिजन को शपथ पत्र के आधार पर 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की. कमलनाथ का कहना है आर्थिक मदद पहुंचाने की प्रक्रिया को सरल किया जाए और तमाम तरह के फॉर्म भरने की बजाए परिजनों से शपथ पत्र भरवाकर सीधे उनके खातों में आर्थिक सहायता पहुंचाई जाए.
मौत के आंकड़े छुपा रही सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर कोविड-19 संक्रमण से हो रही मौत के आंकड़े को छुपाने का आरोप लगाया. और कहा कि प्रदेश सरकार को आंकड़े न केवल सार्वजनिक करने चाहिए बल्कि उन्हें एक पोर्टल बनाकर उस अपलोड करना चाहिए, ताकि प्रदेश का हर नागरिक सच्चाई जान सके. कमलनाथ में यह भी कहा कि कोविड-19 की सीमा को समाप्त करना चाहिए और हर व्यक्ति के लिए टेस्ट कराना अनिवार्य करना चाहिए. ताकि व्यक्तियों को संक्रमण से बचाव के लिए उचित उपचार मिल सके.