मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ओमान में फंसे गोपाल केवट की वंदे भारत योजना के तहत जल्द होगी वतन वापसी - gopal kewat

मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास ने बताया कि प्रदेश सरकार के माध्यम से विदेश मंत्रालय ने ओमान में फंसे गोपाल केवट की वतन वापसी कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Gopal Kewat will return under Vande Bharat Yojana
वंदे भारत योजना के तहत होगी गोपाल केवट की वापसी

By

Published : May 17, 2020, 4:37 PM IST

Updated : May 17, 2020, 8:28 PM IST

मुरैना। सबलगढ़ निवासी गोपाल केवट इन दिनों ओमान में फंसा है, बीजेपी नेता प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सरकार से बात कर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया था, अब ये आश्वासन हकीकत में बदलने लगा है. कलेक्टर प्रियंका दास ने बताया कि प्रदेश सरकार के माध्यम से विदेश मंत्रालय ने कार्रवाई शुरू कर दी है और ओमान में फंसे गोपाल केवट को जल्द ही वंदे भारत योजना के तहत वापस लाया जाएगा.

वंदे भारत योजना के तहत होगी गोपाल केवट की वापसी

कलेक्टर ने गोपाल केवट के परिजनों को पूरी तरह से आश्वस्त करते हुए कहा कि वो अपने आप को असहाय और कमजोर न समझें, केंद्र सरकार की वंदे भारत योजना के तहत जल्द ही गोपाल केवट की वतन वापसी कराई जाएगी. इसके लिए औपचारिक कार्रवाई को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया गया है.

गोपाल केवट की पत्नी रामकली और उसकी 6 बेटियों ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया था कि गोपाल केवट का वीजा समाप्त हो गया है, जिस कंपनी में वो काम करते थे, उसने भी कोई आर्थिक और वतन वापसी की मदद नहीं की. जिससे वो बहुत परेशान है.

उधर अंतरराष्ट्रीय सीमाएं सील होने के चलते भी वतन वापसी की उम्मीदें खत्म सी लग रही थी, पर सरकार ने भी इसे गंभीरता से लिया और जिला प्रशासन के माध्यम से वीजा की अवधि बढ़ाए जाने संबंधी प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा है. जिसका सरकार ने अनुमोदन करते हुए विदेश मंत्रालय को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दिया है.

Last Updated : May 17, 2020, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details