मुरैना। चम्बल के बीहड़ों में बदमाशों ने फिर से ट्रेनों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. मंगलवार देर रात एक मालगाड़ी को लूटने की घटना सामने आई है. मुरैना के सिकरौदा रेलवे स्टेशन के आउटर पर खड़ी शक्कर से भरी मालगाड़ी से दो दर्जन से अधिक बदमाश शक्कर की बोरिया लूटकर ले जा रहे थे. इसकी भनक आरपीएफ को लग गई. मौके पर पहुचकर आरपीएफ ने बदमाशों पर हवाई फायरिंग शुरू कर दी. वहीं बदमाशों ने भी पुलिस पर गोलियां चलाईं. दोनों तरफ की फायरिंग में एक बदमाश की जांघ में गोली लगी. वह घायल हुआ है. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया.
सिकरौदा स्टेशन पर बदमाशों ने मालगाड़ी लूटी खेत से शक्कर की 43 बोरियां बरामद :बुधवार सुबह मौके पर सिविल लाइन थाना पुलिस और रेलवे पुलिस बल पहुंचा. आरपीएफ ने आधा किलोमीटर दूर क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान गेहूं के खेतों से शक्कर की 43 बोरी बरामद की हैं. मालगाड़ी से कितनी बोरियां चोरी हुईं, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारी बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कह रहे हैं. आरपीएफ से स्थानीय पुलिस विस्तृत जानकारी ले रही है. आरपीएफ की गोली से घायल बदमाश का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. इस चोर से पुलिस पूछताछ करेगी. इसके बाद और बदमाशों को ट्रेस किया जाएगा.
सिकरौदा स्टेशन पर बदमाशों ने मालगाड़ी लूटी मालगाड़ी की बोगी काटी :मुरैना के सिकरौदा रेलवे स्टेशन के पास रात लगभग 2 से 3 के बीच गोवा एक्सप्रेस का इंजन खराब हो गया. इसके चलते वहां से गुजर रही मालगाड़ी को रोककर उसका इंजन गोवा एक्सप्रेस में लगाकर उसे रवाना किया गया. इसके बाद वहां खड़ी मालगाड़ी से दो दर्जन से अधिक बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में एक बोगी को काटकर शक्कर की बोरियां लूट लीं. इसकी भनक लगते ही मौके पर आरपीएफ पहुंच गई. आरपीएफ ने बदमाशों को ललकारा लेकिन वे भागने लगे और हवाई फायर किए. यह देखकर आरपीएफ ने भी फायरिंग की. लगभग आधा दर्जन राउंड फायरिंग हुई. फायरिंग में एक चोर की जांघ में गोली लगते ही बदमाशों में भगदड़ मच गई. घायल चोर को छोड़कर उसके सभी साथी भाग गए. आरपीएफ के जवानों ने नजदीक पहुंचकर घायल को उठाकर वाहन में रखा और उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा. घायल चोर का नाम रवि शर्मा निवासी पिपरसा बताया गया है.
सिकरौदा स्टेशन पर बदमाशों ने मालगाड़ी लूटी ये बी पढ़ें : इंदौर पुलिस की गिरफ्त में मुख्य आरोपी: एडवाइजरी कम्पनी के नाम पर ज्यादा मुनाफे का लालच देकर लोगों से करते थे ठगी
स्थानीय पुलिस भी सक्रिय :इसके बाद आरपीएफ की टीम ने खेतों में सर्चिंग कर शक्कर की 43 बोरी बरामद की. सामान बरामद करने के बाद आरपीएफ ने इसकी सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बरामद सामान को कब्जे में लिया और चोरों के बारे में पूछताछ की. चंबल में इस तरह से मालगाड़ी को लूटने का प्रयास की घटना लंबे समय के बाद सामने आई है.आरपीएफ पुलिस की मानें तो इस घटना में लगभग 2 दर्जन से अधिक बदमाश शामिल थे. पुलिस का कहना है कि घायल चोर से पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. (Goods train robbed in Chambal) (Encounter between RPF and miscreants)