मुरैना। आगामी उपचुनावोंं को लेकर हाल ही में कम्प्यूटर बाबा ने मुरैना का दौरा किया था. बाबा ने मतदाता स्वाभिमान यात्रा शुरू की है. जिसके जरिए वे प्रदेश में होने वाले उपचुनाव चुनावों में कांग्रेस से बीजेपी में गए विधायकोंं के खिलाफ माहौल तैयार करेंगे. इसी दौरान उन्होंने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप भी लगाए हैं. इन आरोपों के जवाब में राज्य मंत्री गिर्राज डंडौतिया ने कंप्यूटर बाबा पर निशाना साधा है.
कंप्यूटर बाबा संत बनकर आएंगे तो करेंगे स्वागत, झूठे आरोप लगाएंगे तो होगी कार्रवाई- गिर्राज डंडौतिया - Girraj Dandoutia
राज्यमंत्री गिर्राज डंडौतिया ने कंप्यूटर बाबा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कंप्यूटर बाबा बिना तथ्यों के दूसरों पर आरोप लगाते हैं. उन्होंने कहा कि वे अगर संत बनकर आते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि चंबल साधु-संतों और महात्माओं की धरती है. यहां के साधु-संतों ने समाज के साथ देश और दुनिया के लिए भी बहुत कुछ किया है. कंप्यूटर और टीवी जैसे बाबाओं की उनके सामने कोई बिसात नहीं है. वे बिना तथ्यों के आरोप लगाते रहते हैं. झूठे आरोपों में मानहानि का दावा भी किया जा सकता है.
कंप्यूटर बाबा की बीजेपी में वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर साधु संत आना चाहते हैं, तो आ सकते हैं. उनका वे स्वागत करेंगे. अगर इनमें कंप्यूटर बाबा भी आते हैं तो उनका भी स्वागत किया जाएगा.