मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों को गुमराह करने वालों के खिलाफ होनी चाहिए NSA की कार्रवाई- गिर्राज दंडोतिया - उपचुनाव गिर्राज दंडोतिया हारे

कृषि कानून को लेकर बीजेपी किसान सम्मेलन कर किसानों को समझाने की हर मुमकिन कोशिश करने में जुटी है. इसी तरह मुरैना में किसान जागरूकता कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा. पूर्व मंत्री ने किसानों को गुमराह करने वालों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की मांग भी की.

Girraj Dandotia
गिर्राज दंडोतिया

By

Published : Dec 16, 2020, 7:30 AM IST

Updated : Dec 16, 2020, 8:00 AM IST

मुरैना। बीजेपी द्वारा चलाए जा रहे किसान जागरूकता कार्यक्रम के तहत पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया ने कांग्रेस पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. पूर्व मंत्री ने कि किसान आंदोलन की आड़ में देश के नागरिकों को गुमराह कर देश का माहौल बिगाड़ने का काम करने वाले लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई करने की मांग की है.

पूर्व मंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती इस देश में किसानों का विकास हो. अब जब बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है, तब कांग्रेस उन्हें बरगलाकर देश का माहौल खराब करने की कोशिश में जुटी हुई है. जिससे उसकी खोई हुई जमीन किसी तरह वापस मिल जाए.

NSA की हो कार्रवाई

एनएसए की कार्रवाई की जाए

गिर्राज दंडोतिया ने कृषि क्षेत्र को विकसित करने और किसानों की माली हालत में सुधार करने के लिए लाए गए 3 कानूनों को सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि इन कानूनों से देश के किसानों के हित सुरक्षित होंगे और वह लगातार आर्थिक रूप से समृद्धि की ओर अपने कदम बढ़ा सकेंगे. लेकिन इनका विरोध करने वाले कुछ राजनैतिक दल किसानों को बरगला कर देश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए ऐसे राजनीतिक दल के नेताओं पर न केवल अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए. बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून एनएसए के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया जाए, जिससे वह देश के माहौल को बिगाड़ने में सफल ना हो सकें.

पढ़ें:किसान सम्मेलन का आगाज, सीएम बोले- चौकीदार चोर का नारा लगाने वाले कर रहे कृषि कानूनों का विरोध

कांग्रेस नहीं चाहता देश का किसान आत्मनिर्भर हो-गिर्ऱाज दंडोतिया

पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि मैंने 22 साल तक कांग्रेस में रहकर काम किया है. मैं कांग्रेस की विचारधारा को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं. वह कभी नहीं चाहती कि देश में किसान आत्मनिर्भर हो और विकसित विकास के रास्ते पर चल सके. वह हमेशा किसानों को हथियार बनाकर अपने नेताओं को समृद्ध करने के लिए काम करती है. पूर्व मंत्री ने कहा कि पिछले 70 वर्ष से कांग्रेस यही काम करती आ रही है. यही कारण है अब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हितों की रक्षा के लिए कड़े कानून बनाए हैं तो इन नेताओं और इनसे जुड़े दलालों को यह नीति अच्छी नहीं लग रही है.

उपचुनाव हारे गिर्राज दंडोतिया

बता दें पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया साल 2018 में दिमनी विधानसभा से कांग्रेस से विधायक चुने गए थे. जनवरी 2020 में कांग्रेस छोड़कर वे बीजेपी में शामिल हो गए थे. जहां उन्हें राज्य सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया था. वहीं उपचुना में गिर्राज दंडोतिया को हार का सामना करना पड़ा है.

Last Updated : Dec 16, 2020, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details