मुरैना। बीजेपी के प्रदेशव्यापी घंटानाद आंदोलन में शामिल होने पहुंचे पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. गुप्ता ने कहा कि जिस तरह मोदी सरकार भ्रष्ट लोगों को जेल भेज रही है, वैसे ही अगर हमने भ्रष्टाचार किया है, तो कमलनाथ सरकार हमारे खिलाफ अपराध दर्ज कराएं. लेकिन जनता का काम तो करना पड़ेगा.
उमाशंकर गुप्ता ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, कहा- अगर हमने भ्रष्टाचार किया है, तो करें कार्रवाई
पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस जनता की परेशानी नहीं सुन रही है, इसलिए बीजेपी को प्रदेशव्यापी घंटानाद आंदोलन की शुरूआत करनी पड़ी. उमाशंकर गुप्ता ने भ्रष्टाचार को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा.
उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि गरीबों और जनता की बात सरकार सुनने को तैयार नहीं है, इसलिए बीजेपी ने प्रदेशव्यापी घंटानाद आंदोलन की शुरूआत की है. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस को सांकेतिक चेतावनी है, कि वह जनता को परेशान होते नहीं देख सकती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का पूरा ध्यान प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष पर है.
उमाशंकर गुप्ता ने कमलनाथ सरकार द्वारा बीजेपी पर लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि जिस तरह मोदी सरकार ने पी चिदंबरम को जेल में डाला है. साथ ही कमलनाथ के 1984 वाले सिख दंगों की फाइल जो तत्कालीन केंद्र की कांग्रेस सरकार ने बंद करा दी थी, उसे खुलवा दिया है. इसी तरह अगर बीजेपी नेताओं ने भ्रष्टाचार किया है, तो कमलनाथ सरकार उनके खिलाफ भी मामले दर्ज करवाने चाहिए.