मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाना बनाते समय गैस लीक होने से लगी आग, एक ही घर के पांच लोग झुलसे - fire while cooking in morena

मुरैना जिले के बड़फरा गांव में खाना बनाते समय अचानक गैस लीक होने से आग लग गई. जिसमें एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए.

आग लगने से पांच लोग झुलसे

By

Published : Oct 7, 2019, 1:16 AM IST

मुरैना। अम्बाह थाना क्षेत्र के बड़फरा गांव में रविवार की देर शाम को खाना बनाते समय अचानक गैस लीक हो गई और आग लग गई. आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोग बुरी तरह झुलस गए. सभी लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. आग की चपेट में तीन बच्चे भी आए हैं.

आग लगने से पांच लोग झुलसे

गांव में लाल सिंह सखवार की बेटी सुदामा घर में गैस पर खाना बना रही थी. पास में ही घर के बच्चे 12 वर्षीय नारायणी, 5 वर्षीय रितिक सखवार,1 साल की गुड़िया खाना खा रहे थे. अचानक चूल्हे से गैस लीक होने से आग लग गई है. आग से तीनों बच्चे आग से बुरी तरह से झुलस गए. बच्चों को झुलसा देख रितिक के पिता सोनू सखवार ने बच्चों को बचाने की कोशिश की कोशिश की. इस दौरान सोनू सखवार भी झुलस गए.

सभी झुलसे हुए लोगों को अम्बाह अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने सभी घायलों को मुरैना जिला अस्पताल रैफर कर दिया. जहां पर बर्न यूनिट में भर्ती कर उनका उपचार चल रहा है. डॉक्टर के मुताबिक एक बच्चे की हालत गंभीर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details