मुरैना। जिले में उस वक्त मानवता शर्मसार हो गई, जब सड़क दुर्घटना में मृत अज्ञात महिला के शव को पुलिस ने किसी वाहन के बजाय नगरपालिका की कचरा गाड़ी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लेकर गये पुलिसकर्मियों ने कचरा वाहन के अस्पताल पहुंचने तक का इंतजार भी नहीं किया और रवाना हो गये.
मुरैना में मानवता हुई शर्मसार, पुलिसकर्मियों ने पोस्टमार्टम के लिये कचरा वाहन को बनाया शव वाहन - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जौरा
मुरैना में पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं जहां पुलिस ने अज्ञात महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के लिये नगरपालिका की कचरा वाहन का इस्तेमाल किया.
पोस्टमार्टम के लिये कचरा वाहन को बनाया शव वाहन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जौरा में पुलिस को सूचना मिली कि किसी अज्ञात महिला का शव मुरैना सबलगढ़ रोड पर सड़क किनारे पड़ा हुआ है. सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए महिला के शव को नगरपालिका के कचरा वाहन में रखकर अस्पताल पहुंचाया. यही नहीं पुलिसकर्मियों ने कचरा वाहन के आने का इंतजार भी नहीं किया और शव के अस्पताल आने से पहले ही वहां से चले गये.