मुरैना।जिले के शिवलालपुरा गांव में रहने वाले जवान हवलदार सिंह गुर्जर शनिवार को दिल्ली में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए. जवान का पार्थिव शरीर रविवार को गृह नगर मुरैना के शिवलालपुरा गांव में पहुंचा. जहां सैनिक के सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई. जवान की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए. प्रशासन की तरफ से एसडीएम आरएस बाकना और पुलिस प्रशासन की तरफ से सीएसपी प्रियंका मिश्रा भी मौके पर पहुंची और श्रद्धांजलि दी.
ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवान का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार - martyred soldier
जिले के शिवलालपुरा गांव के रहने वाले जवान हवलदार सिंह गुर्जर का पार्थिव देह रविवार को उनके गृह ग्राम पहुंचा. जिसके बाद उनका सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने भी श्रद्धांजलि दी.
मुरैना के शिवलालपुरा निवासी हवलदार सिंह गुर्जर राजपूत रेजीमेंट में कोबरा टीम में हवलदार के पद पर पदस्थ था. हर रोज की तरह शनिवार को पूरी बटालियन में शस्त्रों के साथ पीटी परेड चल रही थी. इस परेड में हवलदार सिंह भी शामिल थे. परेड पूरी करने के बाद वो अपनी राइफल को जमा कराने के लिए रेजीमेंट की शस्त्र शाखा में गए हुए थे. उसी दौरान वो चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़े. तत्काल उनको अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद हवलदार सिंह को मृत घोषित कर दिया.
ड्यूटी के दौरान शहादत को प्राप्त हुए हवलदार सिंह का पार्थिव देह रविवार को गृह गांव शिवलालपुरा गांव पहुंचा तो पूरा गांव गमगीन माहौल में बदल गया. उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए. जनप्रतिनिधि के साथ-साथ प्रशासन भी पहुंचा.