मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नकली दूध बनाने के बड़े कारोबार का खुलासा, केमिकल से भरे चार ड्रम जब्त - दूध में मिलावट

मुरैना में नकील दूध का कारोबार करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में मुरैना पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग ने नकली दूध बनाने के केमिकल से भरे चार ड्रम जब्त किए है.

Adulteration of milk
मिलवाटखोरों पर कार्रवाई

By

Published : Jan 5, 2021, 7:07 PM IST

मुरैना। जिले के मुरैना पुलिस ने केमिकल से नकली दूध बनाये जाने के काले कारोबार का बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने नकली दूध तैयार करने में इस्तेमाल होने वाले केमिकल के चार ड्रम जब्त किये हैं. आरोपी इन ड्रम को राजस्थान के धौलपुर जिले में ले जा रहे थे. पुलिस ने दो लोगों को भी हिरासत में लिया है.

मिलवाटखोरों पर कार्रवाई

केमिकल के चार ड्रम बरामद

सिटी कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बानमौर की ओर से मिनी लोडिंग वाहन से नकली दूध बनाने वाला केमिकल लेकर मुरैना की ओर आ रहा है. सूचना मिलने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने छौन्दा गांव के पास नेशनल हाईवे पर चेकिंग पॉइंट लगाया. जब एक लोडिंग वाहन बानमौर की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया तो पुलिस ने उसको रोका और तलाशी ली गई. तो पुलिस को लोडिंग वाहन से पुलिस को दूध में मिलाने वाला आरएम केमिकल के चार ड्रम मिले. चारों ड्रम के साथ-साथ पुलिस ने दो आरोपी कृष्णा जाटव ओर विनोद जाटव को भी गिरफ्तार किया है.

राजस्थान जा रहा था वाहन

पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि चारों ड्रम में 800 लीटर केमिकल जब्त हुआ है. जिससे 60 से 70 हजार लीटर नकली दूध तैयार किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details