मुरैना। शहर में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए हैं. कोरोना सें जंग जीतने वालों इन लोगों को आज जिला अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. इस मौके पर डॉक्टरों ने ताली बजाकर सभी का हौसला बढ़ाया और घर के लिए रवाना किया. साथ ही उन्हें 14 दिन तक होम क्वारेंटाइन रहने की सलाह दी.
जिले में अभी तक 26 पॉजिटिव मरीज मिले हैंं, जिनमें से 14 मरीज पहले ही स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं. अभी 12 मरीज पॉजिटिव थे, जिनमें से 4 मरीजों को आज केंद्र सरकार की नई गाइड लाइन के हिसाब से डिस्चार्ज किया गया है.
सभी को 14 दिन तक होम क्वारेंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग का नम्बर भी दिया गया है. बुखार, खासी, जुकाम आने पर इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
कोरोना से जंग जीतने वाले फौजी सुनील कुशवाह ने अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टरों का धन्यवाद किया और अस्पताल में कोरोना पेशेंट के रूप में भर्ती रहकर अपना अनुभव बताय. उन्होंने बताया कि यहां व्यवस्थाएं सभी ठीक हैं, डॉक्टर्स व नर्से समय से दवाएं व खाना दे रही हैं. यही कारण है कि आज हम ठीक होकर घर वापसी कर रहे हैं. वहीं आगरा से अपने ससुराल आई महिला विमलेश राठौर कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. आज वह भी पूरी तरह स्वास्थ्य होकर जिला अस्पताल से डिस्चार्ज हुई और अस्पताल के अनुभव को साझा किया.