मुरैना। शहर के बाल संप्रेक्षण गृह (child care home) से दिन-दहाड़े चार बालक भागने से जेल महकमे में सनसनी फैल गई है. घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है. बाल संप्रेक्षण गृह प्रबंधन ने आनन-फानन में एक संतरी को निलंबित भी कर दिया है. प्रबंधन ने पहले अपने स्तर से बालकों की तलाश की, लेकिन जब उनका कोई सुराग नहीं लगा तो देर रात को इसकी सूचना सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को दी. भागने वाले बालक ग्वालियर व भिंड जिले के रहने वाले हैं. वहीं पुलिस अब बालकों को पकड़ने के लिए संबंधित ठिकानों पर दबिश देने की तैयारी कर रही है
जानकारी के अनुसार, मुरैना शहर (morena jail) की नैनागढ़ रोड स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में भिंड जिले के तीन तथा ग्वालियर जिले का एक बाल अपचारी बालक हत्या के प्रयास व चोरी के मामले में बंद थे. शनिवार दोपहर को चारों बच्चे मैन गेट पर बैठे संतरी को चकमा देकर भाग गए. शाम को बाल सम्प्रेषण गृह में बाल अपराधियों की गिनती की गई, तो उसमें चार बच्चे कम थे. गिनती में चार बच्चे कम होने से अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए.
बाल संप्रेक्षण गृह प्रबंधन ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तो उसमें चारों बच्चे संतरी के सामने गेट से बाहर निकलते हुए नजर आए. इसके बाद जेल प्रबंधन ने अपने स्तर से बाल अपराधियों की तलाश शुरू कर दी. देर रात तक उनका कोई पता नहीं लगा, तो उन्होंने सिटी कोतवाली थाना पुलिस को आवेदन देकर खबर दी.