मुरैना।मुरैना की बानमौर थाना पुलिस ने 4 बाइक चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने चोरों के पास से 11 मोटर साइकिल बरामद की है. यह चोर लंबे समय से ग्वालियर और मुरैना क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देते आ रहे थे.
पुलिस के हत्थे चढ़े 4 बाइक चोर, 11 बाइक भी बरामद - मुरैना न्यूज
मुरैना की बानमौर थाना पुलिस ने 4 बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 11 मोटर साइकिल बरामद की हैं. फिलहाल पुलिस चोरों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क का पता लगा रही है.
थाना प्रभारी बानमौर दिलीप यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी की बाइक का सौदा करने के लिए एकत्रित होने वाले हैं. जिन पर पुलिस ने नजर रखना शुरु की और बानमौर आते ही पुलिस ने एक चोर को पकड़ लिया. जिसमें आरोपी ने अपने अन्य चार साथियों के नाम बताए और जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में चारों आरोपियों के कब्जे से 10 बाइक और एक स्कूटी बरामद की है. वहीं पुलिस अब चारों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की मांग करेगी. ताकि बाइक चोरों के नेटवर्क का पता लगाया जा सके.