मुरैना। जिले के जौरा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक सूबेदार सिंह रजौधा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य ने राजमाता की विरासत को आगे बढ़ाने का काम किया है. वे राजमाता की सोच और उनके कामों को आगे बढ़ाएंगे और जनता की सेवा करेंगे.
दूध में शक्कर जैसा काम करेंगे बीजेपी में सिंधियाः पूर्व विधायक - subedar singh welcomed sindhiya
मुरैना जिले के जौरा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक सूबेदार सिंह रजौधा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में आने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि सिंधिया के आने से बीजेपी ताकतवर होगी.
सिंधिया पर पूर्व विधायक सूबेदार सिंह
उन्होंने कहा कि सिंधिया स्वच्छ छवि के नेता हैं, लेकिन कांग्रेस में उनकी फजीहत हो रही थी. जिसके चलते उन्होंने बीजेपी में जाने का फैसला किया है. सिंधिया के आने से बीजेपी ताकतवर होगी. जिस तरह से दूध में शक्कर मिठास का काम करती है, उसी तरह ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बीजेपी में आकर शक्कर का काम करेंगे.
वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सहित बाकी नेताओं के शामिल होने पर कहा कि जो भी बीजेपी की विचारधारा के हिसाब से काम करेगा उसका स्वागत है.