मुरैना। जौरा विधायक बनवारी लाल शर्मा के निधन की सूचना मिलते ही पूरा क्षेत्र शोक की लहर में डूब गया है. ईटीवी भारत से चर्चा के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश दत्त मिश्र ने बनवारी लाल शर्मा को पार्टी का समर्पित सिपाही बताया. उन्होंने कहा कि बनवारी लाल शर्मा बेहद मिलनसार और विनम्र व्यक्तित्व के धनी थे. पूर्व विधायक ने उनके निधन को समाज और पार्टी के लिए अपूर्ण क्षति बताया.
पूर्व विधायक ने बनवारी लाल शर्मा के निधन पर जताया शोक, पार्टी के लिए बताया अपूरणीय क्षति - पूर्व विधायक महेश दत्त मिश्र
जौरा विधायक बनवारी लाल शर्मा के निधन पर पूर्व विधायक महेश दत्त मिश्र ने शोक व्यक्त किया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि बनवारी लाल शर्मा बेहद मिलनसार और विनम्र व्यक्तित्व के धनी थे.
पूर्व विधायक बोले बनवारी लाल शर्मा का निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति
बनवारी लाल शर्मा का अंतिम संस्कार रविवार को सुबह 11 बजे उनके गृह गांव जापथाप में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. विधायक का पार्थिव शरीर शनिवार की शाम चंबल कॉलोनी स्थित उनके कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के अंतिम दर्शन के लिए लाया गया. जहां विधायक के अंतिम दर्शन के लिए कार्यकर्ता और उनके समर्थक भारी संख्या में कार्यालय पहुंच रहे है.