मुरैना।विश्वंभर राठौर (एसएएफ जवान) ने दो दिन पहले अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. शुक्रवार को राठौर का शव उसके पैतृक गांव लालौर पहुंचा, जहां मृतक के मोबाइल में एक वीडियो (video) मिला है, जो आत्महत्या से ठीक पहले का है, जिसमें विश्वंभर राठौर ने अपने साले की पत्नी और साले के ससुर द्वारा 30 लाख रुपए के लिए ब्लैकमेल कर प्रताड़ित करने की बात कही है. वहीं, मृतक की पत्नी ने भी अपने सास-ससुर के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवा दिया है.
गौरतलब है कि बड़ी लालौर गांव निवासी विश्वंभर राठौर छत्तीसगढ़ की माना बटालियन में पदस्थ थे. इसके अलावा जवान लंबे समय से छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री ब्रजमोहन अग्रवाल का पर्सनल सुरक्षा अधिकारी भी रहे. विश्वंभर राठौर का शव गुरुवार की सुबह उनके सरकारी आवास में मिला था, उन्होंने अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर खुदकुशी (Suicide) की थी.
दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था
राठौर पर खुदकुशी (Suicide) से एक दिन पहले ग्वालियर के मुरार थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था. ये मामला उनके साले की पत्नी ने ही दर्ज कराया. इसी एफआईआर के बाद विश्वंभर ने खुदकुशी का कदम उठाया था. शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें मृतक ने अपनी मौत का जिम्मेदार साले रामशंकर राठौर की पत्नी शारदा के अलावा शारदा के पिता महेश राठौर को बताया है.
'मैं! विशंभर राठौर अपने पूरे होश-हवास में लिख रहा हूं कि मुझे मेरे साले की पत्नी शारदा राठौर एवं उसका बाप महेश राठौर दोनों मुझे ब्लैकमेल कर रहे हैं. 30 लाख रुपए मांग रहे हैं. नहीं तो मुझपर केस कायम करने के धमकी दे रहे हैं. मेरी मौत के जिम्मेदार दोनों शारदा और उसका बाप महेश हैं. इसमें उनकी मदद रामशंकर राठौर कर रहा है, वह भी दोषी है. मेरे जाने के बाद इन लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.'