मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में आज भी सक्रिय अंदरुनी माफिया: पूर्व मंत्री - Brijendra Singh Rathore spoke on sand mafia

रेत माफियाओं के हमले को लेकर पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है.

Brijendra Singh Rathore
बृजेंद्र सिंह राठौर

By

Published : Feb 11, 2021, 5:15 PM IST

Updated : Feb 11, 2021, 5:21 PM IST

मुरैना।रेत माफियाओं के द्वारा पुलिस पर हमला करने के बाद अब सियासत गरमा गई है. पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने रेत और खनिज माफिया को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व मंत्री ने कहा कि राज्य में पिछले 15 सालों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी और बीजेपी ने माफिया को संरक्षण दिया. जिसके चलते माफिया शासन और प्रशासन पर हावी है. बीच में डेढ़ साल कांग्रेस की सरकार रही तो कमलनाथ जी ने माफिया के खिलाफ जंग छेड़कर अंकुश लगाया.

जल्दी नहीं जाएगा माफिया राज- पूर्व मंत्री

दिखावे की कार्रवाई कर रही है सरकार: पूर्व मंत्री

बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि अभी हाल ही में ग्वालियर, दतिया और देवास में खनन माफिया का वन कर्मियों और पुलिस कर्मियों पर हमले की घटना ने एक बार फिर मध्यप्रदेश में माफिया राज की बात साबित कर दी है. पूर्व मंत्री के मुताबिक बीजेपी सरकार केवल दिखावे की कार्रवाई कर रही है. इसलिए रेत माफिया हावी है. वो तो वर्तमान में बीजेपी की सरकार है और उनकी मजबूरी बन गई है. उन्होंने कहा कि सरकार दिखावे की कार्रवाई कर रही है. इसलिए अभी भी माफिया सक्रिय है और उसका दुष्परिणाम आप सबको देखने को मिल रहा है.

Last Updated : Feb 11, 2021, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details