मुरैना। मुरैना जिले की जौरा विधानसभा में आयोजित कांग्रस की चुनावी सभा में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि, कांग्रेस के दिवंगत विधायक बनवारीलाल शर्मा को सच्ची श्रद्धांजलि तब मिलेगी, जब जौरा सीट पर पूरे पांच साल कांग्रेस का विधायक रहे. इस दौरान पटवारी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, 'भाजपा प्रदेश की 28 में से 28 सीटें उपचुनाव में हार रही है. इसलिए भाजपा ने विधायकों की खरीद फरोख्त का काम फिर शुरू कर दिया है'.
कांग्रेस को जीताकर ही मिलेगी दिवंगत विधायक को सच्ची श्रद्धांजलि: जीतू पटवारी - मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव
जौरा विधानसभा पहुंचे पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि, कांग्रेस को जीताकर ही दिवंगत विधायक बनवारीलाल शर्मा को सच्ची श्रद्धांजलि मिलेगी. जीतू पटवारी ने सिंधिया को गद्दार बताते हुए कहा कि, 'यह चुनाव गद्दारी और और सच्चाई का है'.
जीतू पटवारी ने कहा कि, 'मध्यप्रदेश में लोकतंत्र को नीलाम करने का एक दौर चला है. जिसमें एक खरीददार थे, शिवराज सिंह चौहान और एक बेचने बाले थे ज्योतिरादित्य सिंधिया. ज्योतिरादित्य सिंधिया उस खानदान के हैं, जिसने 1857 से लेकर 2020 तक देश के साथ गद्दारी की है. आज भी उन्होंने अपने इतिहास को दोहराया है.
ये चुनाव भाजपा या कांग्रेस का नहीं सच्चाई और गद्दारी का है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव गद्दारों को सबक सिखाने का है'.
जीतू पटवारी ने पंकज उपाध्याय को अपना छोटा भाई है बताते हुए वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि, 'आपका एक वोट क्षेत्र में पुलिस और फौज में भर्ती होने वाले युवाओं के लिए ट्रेनिंग सेंटर खोलेगा और शुगर फैक्ट्री को चालू करेगा. बस एक वोट प्रदेश से गद्दारों की सरकार को उखाड़कर एक बार फिर कमलनाथ की सरकार बनने में मदद करेगा'.