MP politics कमलनाथ के समर्थन में उतरे पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह मुरैना।पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह मुरैना में एक शादी समारोह में शामिल हुए. उसके बाद वह नेहरू पार्क पर चल रहे लघु वेतन कर्मचारी संघ के धरनास्थल पर पहुंचे. कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से धरने पर बैठे हैं. महिलाएं भी इस आंदोलन में शामिल हैं. जयवर्धन सिंह ने इस मौके पर कहा कि सरकार आपकी बात सुन नहीं रही है, क्योंकि वह घमंड में चूर है. भाजपा का घमंड तोड़ने के लिए प्रदेश में सत्ता परिवर्तन जरूरी है. इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट देकर सत्ता परिवर्तन में अपनी हिस्सेदारी निभाएं. जिससे प्रदेश का विकास हो सके.
सिंधिया के जाने से कांग्रेस में गुटबाजी खत्म :कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री रहे जयवर्धन सिंह बुधवार रात अल्प प्रवास पर मुरैना पहुंचे थे. एक महीने से धरने पर बैठे लघु वेतन कर्मचारी संघ के लोगों ने उनको अपनी पीड़ा सुनाई. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि सत्ता में आते ही कांग्रेस उनकी सभी मांगों को पूरा करेगी. यहां उन्होंने भाजपा पर जुबानी हमला किया. उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से महाराज भाजपा में गए है, कांग्रेस की गुटबाजी खत्म हो गई है. कमलनाथ के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस एकजुट है.
बीजेपी में 3 गुट बन गए हैं :विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि अगर बात है गुटबाजी की तो पूरे चंबल, ग्वालियर और मध्य प्रदेश में चर्चा है कि जब से ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में गए हैं, तब से भाजपा में तीन गुट हो गए हैं. शिवराज भाजपा, महाराज भाजपा और नाराज भाजपा. मुरैना में पुरानी भाजपा के लोग हैं, वह नाराज भाजपा में पहुंच गए हैं. जो लोग सौदेबाजी से भाजपा में आए हैं, वह हावी हो गए हैं. इसलिए वह नाराज भाजपा में पहुंच गए हैं, जो अब घर बैठी हुई है. यह भाजपा का विकास नहीं विनाश यात्रा है. हर जिले में इसका विरोध किया जा रहा है.
सरकार पर बरसे जयवर्धन, लगाया सत्ता के दुरुपयोग का आरोप, बोले- मामा जनता को बना रहे 'मामू'
पूछा - मुरैना में कहां हुआ विकास :पूर्व मंत्री ने कहा कि शिवराज सिंह पिछले 15-18 साल से सत्ता में हैं. वह उसका हिसाब नहीं दे पाए. मुरैना जिले में कौन-कौन से विकास किए हैं, यह भी किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने कहा कि मुरैना में लघुवेतन कर्मचारी संघ धरने पर बैठा है, जबकि अन्य जिले में मांग स्वीकार हो चुकी हैं. यहां पर स्वीकार नहीं की गईं. इसका क्या कारण है. कहीं न कहीं भाजपा का पूरा शासन अहंकार में हैं. इनका घमंड दूर करने के लिए अनिवार्य है कि प्रदेश में परिवर्तन हो. जनता ने पूरा मूड बना लिए शिवराज सरकार से विदाई लेने का.