मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह के निशाने पर सरकार ! बोले- MP में हर 20 मिनट में हो रहा महिला अपराध

मुरैना के अंबाह में मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने दुख जताया. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर गोविंद सिंह ने शिवराज सरकार पर निशाना भी साधा.

former minister govind singh
पूर्व मंत्री गोविंद सिंह के निशाने पर सरकार

By

Published : Jul 8, 2021, 3:56 PM IST

मुरैना।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में सबसे ज्यादा महिला अपराध हुए हैं. ये कहना है मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री गोविंद सिंह का. प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए गोविंद सिंह ने आगे कहा कि पिछले 10 महीनों में 10 हजार से ज्यादा महिला अपराध दर्ज किए गए हैं. NCRB के आंकड़ों का हवाला देते हुए गोविंद सिंह ने बताया कि प्रदेश में महिलाओं के साथ हर 20 मिनट में अपराध हो रहा है.

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह के निशाने पर सरकार

5 साल की मासूम का हुआ था दुष्कर्म

कुछ दिन पहले मुरैना के अम्बाह में 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. घटना की जानकारी के बाद पूर्व मंत्री गोविंद सिंह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने परिवार को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की. गोविंद सिंह ने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाना चाहिए. बता दें, पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद पूर्व मंत्री ने सरकार पर निशाना साधा.

मानव तस्करों को संरक्षण देने के आरोप

मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि हर महीने प्रदेश में 400 से 500 बच्चों का अपहरण कर उनकी तस्करी की जा रही है, 5 से लेकर 10 साल तक के बच्चों को पकड़कर उन्हें विदेश में बेचा जा रहा है, जहां उनसे अलग-अलग कार्य कराए जाते हैं. पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश में मानव तस्करी करने वाली गैंग सक्रिय है, और शिवराज सरकार उन्हें संरक्षण दे रही है.

ट्रेन लूट केस में MP के तीन कांस्टेबल बर्खास्त, सर्राफा कारोबारियों से लूटे थे 60 लाख रूपए

मध्य प्रदेश में गुंडा राज : पूर्व मंत्री

गोविंद सिंह ने पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, 'मध्य प्रदेश में पुलिस सुरक्षा ध्वस्त हो चुकी है. पुलिस के लोग सुरक्षा की जगह हफ्ता वसूली में लगे हुए हैं. पुलिस अधिकारी, प्रशानिक अधिकारी सहित अन्य विभाग के लोग रेत खनन, हफ्ता वसूली और गांव-गांव अवैध शराब बिकवाने में लगे हुए हैं. इसके साथ ही मकान खाली करवाकर जमीनों पर कब्जा कराने में गुंडों का साथ दे रहे हैं. प्रदेश में अपराधियों का राज हो चुका है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details