मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री ने 'EVM' को बताया 'मोदी वोट मशीन', 'सुरसा' से की 'सिंधिया' की तुलना - Former Minister Govind Singh Morena visit

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने एक बार फिर EVM पर सवाल उठाए हैं, उन्होंने EVM को मोदी वोट मशीन बताया है, गोविंद सिंह का कहना है कि विकसित देश अमेरिका और फ्रांस ईवीएम मशीनों से चुनाव कराने से तौबा कर चुके हैं. लेकिन भारत में EVM से वोटिंग कराई जा रही है, गोविंद सिंह यहीं नहीं रुके, उन्होंने सिंधिया की तुलना सुरसा से कर दी है.पढ़िए पूरी ख़बर...

Former minister Govind Singh raised questions on EVM machine
पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने EVM मशीन पर उठाए सवाल

By

Published : Nov 25, 2020, 12:25 PM IST

मुरैना।एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व मंत्री गोविंद सिंह मुरैना पहुंचे. जहां एक बार फिर पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने ईवीएम मशीनों पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि EVM मोदी वोट मशीन है, जहां दुनिया के विकसित देश अमेरिका और फ्रांस ईवीएम मशीनों से चुनाव कराने से तौबा कर चुके हैं. वहीं भारत में लगातार ईवीएम मशीनों के विरोध के बाद भी EVM मशीनों से ही चुनाव कराए जा रहे हैं. यही वजह है कि लगातार बीजेपी चुनाव जीतती आ रही है.

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने EVM मशीन पर उठाए सवाल
  • 'सुरसा' से 'सिंधिया' की तुलना

गोविंद सिंह ने बीजेपी में सिंधिया के कद बढ़ाने के सवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि अच्छा है, बीजेपी सिंधिया का सुरसा की तरह कद बढ़ाए. बता दें कि सुरसा का केरेक्टर रामायण में राक्षसी का था, इस तरह के बयान से गोविंद सिंह ने एक बार फिर से सिंधिया पर हमला किया है.

  • 'हिटलर शाही और डाकू मलखान की तर्ज पर सरकार चला रही बीजेपी'

गोविंद सिंह ने बीजेपी सरकार को हिटलर शाही और डाकू मलखान की तर्ज पर सरकार चलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने विरोधियों के खिलाफ तानाशाही तरीके से मामले दर्ज कर उन पर कार्रवाई कर रही हैं. चाहे वो हाल ही में कांग्रेस नेता अशोक सिंह के भाई के गार्डन को तोड़े जाने का मामला हो, या फिर कंप्यूटर बाबा के खिलाफ की गई कार्रवाई हो.

गोविंद सिंह ने पी चिदंबरम का उदाहरण देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में ही नहीं देश में इसी तरह से बीजेपी अपने विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वहीं नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के सवाल पर कहा कि हमारे नेता जो भी फैसला लेंगे, उसका हम पालन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details