मुरैना। राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्य प्रदेश में भी पुरानी पेंशन योजना शुरू करने के लिए लगातार मांग उठने लगी है. इसी को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन योजना शुरू करें. पूर्व मंत्री ने कहा कि अगर सीएम शिवराज सिंह चौहान सरकारी कर्मचारी के हितेषी है तो उनको भी इस योजना को लागू करना चाहिए. पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने ये बातें मुरैना के एक दिवसीय दौरे के दौरान कही.
शिवराज सरकार कर्मचारी हितैषी तो लागू करे पुरानी पेंशन योजनाः गोविंद सिंह - मुरैना लेटेस्ट न्यूज
राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन योजना लागू होने के बाद मध्य प्रदेश में भी इसे लागू करने की मांग उठने लगी है. एक दिवसीय मुरैना दौरे पर आए पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने भी शिवराज सरकार से कहा कि वो बड़ा दिल दिखाते हुए इसे लागू करे.
एमपी में लागू हो पुरानी पेंशन योजना
रविवार को पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह मुरैना के एक दिवसीय दौरे पर रहे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. पूर्व मंत्री ने कहा कि मैं राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने कर्मचारियों की भावनाओं को समझा और पुरानी पेंशन योजना लागू की है. सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन बुढ़ापे में एक मजबूत सहारा होता है, जिसे बहुत पहले ही छीन लिया गया था, लेकिन अब इसकी शुरुआत कांग्रेस सरकार ने की है. उम्मीद है कि सीएम शिवराज भी पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो स्पष्ट हो जाएगा कि ये सरकार सरकारी कर्मचारी विरोधी है और आगामी चुनाव में यही कर्मचारी इन्हें सबक सिखायेंगे.