मुरैना। कांग्रेस सरकार में मंत्री और सुमावली विधानसभा प्रभारी बृजेन्द्र सिंह राठौर मुरैना दौरे पर पहुंचे. हालांकि लाॅकडाउन के नियमों के चलते उन्होने चंद कार्यकर्ताओं से मिलकर आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा की. इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए खेमेबाजी के सवाल पर पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. बृजेन्द्र सिंह के अनुसार बीजेपी अब कई गुटों में बंट चुकी है. जिसमें उमा भारती, कैलाश विजयवर्गीय, अजय विश्नोई, अनूप मिश्रा जैसे कई गुट बन चुके हैं. इसके अलावा जिस पार्टी में दो टाइगर हो गए हों, वहां पर वर्चस्व की लड़ाई तो शुरू हो ही जाती है.
उन्होंने कहा कि भाजपा में नेता खुद को टाइगर सिद्ध करने में लगे हैं. कभी एक नेता खुद को टाइगर बता रहा है, तो कभी दूसरा नेता. अब असली टाइगर कौन है, इसे लेकर भाजपा ही कंफ्यूज है. भाजपा के सिद्धांत खत्म हो चुके हैं. निजी स्वार्थ पर अब काम कर रही है. जिसमें राम-राम जपना पराया माल अपना भाजपा की नीति बन गई है.