मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी तय कर ले उनके झंडे पर सिंधिया चुनाव लड़ रहे हैं या फिर सिंधिया के झंडे पर बीजेपीः बृजेंद्र सिंह राठौर - Former minister Brijendra Singh Rathore

पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनावी भाषणों को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है. पूर्व मंत्री ने कहा कि बीजेपी तय कर ले, कि उनके झंडे पर सिंधिया चुनाव लड़ रहे हैं या फिर सिंधिया के झंडे पर बीजेपी.

Former minister targeted BJP
पूर्व मंत्री ने बीजेपी पर साधा निशाना

By

Published : Oct 14, 2020, 5:28 PM IST

मुरैना। उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सूबे में सियासी हलचल तेज होती जा रही है. तमाम राजनीतिक दल एक-दूसरे को लेकर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. ताजा मामला ज्योतिरादित्य सिंधिया की चुनावी सभाओं से जुड़ा है. जिसमें उन्होंने सिंधिया परिवार के झंडे को बुलंद करने का जनता से आह्वान किया है. इस पर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

पूर्व मंत्री ने बीजेपी पर साधा निशाना

पूर्व मंत्री और कांग्रेस बृजेंद्र सिंह राठौर ने चुटकी लेते हुए कहा कि अभी तक भाजपा ये कहती थी, कि बीजेपी के सिद्धांत पर चलो. बीजेपी का झंडा मजबूत करो. लेकिन अब बीजेपी की बहुत ही दयनीय स्थिति हो गई है, जो सिंधिया परिवार के नाम पर वोट मांगी जा रहे हैं. ये स्थिति हास्यास्पद है. क्योंकि झंडा तो सिर्फ पार्टी का होता है. किसी एक व्यक्ति का नहीं. बीजेपी तय कर ले, कि उनके झंडे पर सिंधिया चुनाव लड़ रहे हैं या फिर सिंधिया के झंडे पर बीजेपी.

उन्होंने कहा कि भाजपा वो पार्टी है, जिसने दूसरे विचारधारा वाले लोगों को अपना नेता मान लिया है.अब विचारधारा कहां गई. बीजेपी में अंदरूनी लड़ाई चल रही है. ये झगड़ा सड़कों पर दिखाई दे रहा है, पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि हम 28 में से 28 सीट जीतेंगे और बीजेपी देखती रह जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details