मुरैना। उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सूबे में सियासी हलचल तेज होती जा रही है. तमाम राजनीतिक दल एक-दूसरे को लेकर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. ताजा मामला ज्योतिरादित्य सिंधिया की चुनावी सभाओं से जुड़ा है. जिसमें उन्होंने सिंधिया परिवार के झंडे को बुलंद करने का जनता से आह्वान किया है. इस पर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
बीजेपी तय कर ले उनके झंडे पर सिंधिया चुनाव लड़ रहे हैं या फिर सिंधिया के झंडे पर बीजेपीः बृजेंद्र सिंह राठौर
पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनावी भाषणों को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है. पूर्व मंत्री ने कहा कि बीजेपी तय कर ले, कि उनके झंडे पर सिंधिया चुनाव लड़ रहे हैं या फिर सिंधिया के झंडे पर बीजेपी.
पूर्व मंत्री और कांग्रेस बृजेंद्र सिंह राठौर ने चुटकी लेते हुए कहा कि अभी तक भाजपा ये कहती थी, कि बीजेपी के सिद्धांत पर चलो. बीजेपी का झंडा मजबूत करो. लेकिन अब बीजेपी की बहुत ही दयनीय स्थिति हो गई है, जो सिंधिया परिवार के नाम पर वोट मांगी जा रहे हैं. ये स्थिति हास्यास्पद है. क्योंकि झंडा तो सिर्फ पार्टी का होता है. किसी एक व्यक्ति का नहीं. बीजेपी तय कर ले, कि उनके झंडे पर सिंधिया चुनाव लड़ रहे हैं या फिर सिंधिया के झंडे पर बीजेपी.
उन्होंने कहा कि भाजपा वो पार्टी है, जिसने दूसरे विचारधारा वाले लोगों को अपना नेता मान लिया है.अब विचारधारा कहां गई. बीजेपी में अंदरूनी लड़ाई चल रही है. ये झगड़ा सड़कों पर दिखाई दे रहा है, पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि हम 28 में से 28 सीट जीतेंगे और बीजेपी देखती रह जाएगी.