मुरैना। अल्प प्रवास पर मुरैना पहुंचीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला किया. साथ ही कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के फैसले को सही ठहराया. उन्होंने कहा कि, सिंधिया को पहले ही बीजेपी में आ जाना चाहिए था. अब आकर उन्होंने राजमाता की इच्छा को पूरा किया है. राजमाता चाहतीं थीं कि, माधवराव सिंधिया भी जनसंघ व बीजेपी में शामिल हों. लेकिन वे कांग्रेस में चले गए. ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक खुद ही बीजेपी में आए हैं, किसी ने कोई तोड़फोड़ नहीं की है.
सिंधिया ने बीजेपी में शामिल होकर तोड़ कांग्रेस की कमर, उपचुनाव में होगी बीजेपी की जीत- उमा भारती - Jyotiraditya Scindia
अल्प प्रवास पर मुरैना पहुंचीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी में शामिल होकर कांग्रेस की कमर तोड़ दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि, आगामी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त मिलेगी.
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि, 'ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी में शामिल होकर कांग्रेस की पूरी तरह से कमर तोड़ दी है. आगामी उपचुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ेगा. हालात ये बनेंगे कि, कांग्रेस के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी. ऐसा इसलिए है, क्योंकि वर्तमान समय में कांग्रेस का नेतृत्व कमजोर है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को खुद अपने नेताओं के प्रति विश्वास नहीं है. ऐसे में कांग्रेस की हार निश्चित है. 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी जीत हासिल करेगी'.