मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जहरीली शराब कांड:पीड़ित परिवारों से 20 जनवरी को मिलेंगे कमलनाथ-दिग्विजय - पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव

जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौते के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह 20 जनवरी को मुरैना आएंगे. जहां पीड़ित परिवार से छैरा और मानपुर गांव में मुलाकात करेंगे.

Former Minister Lakhan Singh Yadav
पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव

By

Published : Jan 17, 2021, 1:26 PM IST

मुरैना। जिले के छैरा और मानपुर गांव में जहरीली शराब से 24 लोगों की मौत के बाद राजनीति शुरू हो गई है. पहले कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने दौरा कर बीजेपी पर निशाना साधा था. जिसके बाद बीजेपी राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुरैना का दौरा कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह सहित तमाम नेता मुरैना आ रहे है. प्रदेश कांग्रेस के आला नेता 20 जनवरी को मुरैना के दौरा पर रहेंगे.यहां पीड़ित परिवारों से उनके गांव जाकर मिलेंगे और सरकार से अधिक से अधिक आर्थिक मदद दिलाने की मांग करेंगे.

लाखन सिंह यादव ने दी जानकारी
20 जनवरी को कमलनाथ आएंगे मुरैनापूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह 20 जनवरी को मुरैना आएंगे और वह जहरीली शराब से मरने वाले 24 लोगों के परिजनों को सांत्वना देते हुए दुख प्रकट करने उनके गांव छैला और मानपुर जाएंगे. इस दौरान ग्वालियर चंबल अंचल के सभी कांग्रेसी नेता विधायक भी मौजूद रहेंगे.

कांग्रेस नेताओं का आरोप
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि पूरे प्रदेश में जुआ सट्टे और अवैध शराब के कारोबार को लेकर भारतीय जनता पार्टी की नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने आंखें बंद कर ली है. हर जिले में भाजपा के लोग इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. चाहे मामला मुरैना की घटना का हो जिसमें भाजपा के छैरा मंडल के अध्यक्ष राजपाल यादव के परिवार जन शामिल है, तो भिंड में राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के गांव में अवैध शराब की फैक्ट्री संचालित करना पाई गई. इसी तरह शिवपुरी जिले में भी बीजेपी की महिला नेत्री अवैध शराब कारोबार में लिप्त पाई गई. कांग्रेस नेताओं ने पीड़ित परिवारों को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की मांग की है. साथ ही आश्रितों को एक-एक शासकीय नौकरी की मांग भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details