मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेत माफिया ने वन कर्मियों पर किया हमला, 14 लोगों पर मामला दर्ज - चंबल सफारी

मुरैना जिले के सराय छौला थाना क्षेत्र में राजघाट स्थित चंबल सफारी में अवैध रेत खनन रोकने गए वन कर्मियों पर रेत माफिया के गुंडों ने हमला कर दिया, हमले में घायल हुए कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने 14 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

वन कर्मियों से की रेत माफिया ने मारपीट

By

Published : Nov 7, 2019, 9:20 AM IST

Updated : Nov 7, 2019, 9:35 AM IST

मुरैना। जिले के सराय छौला थाना क्षेत्र में राजघाट स्थित चंबल सफारी में अवैध खनन रोकने गए वन कर्मियों पर खनन माफिया के गुंडों ने हमला कर दिया, इस हमले में बुरी तरह घायल कर्मचारियों ने थाने पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. वन विभाग की तरफ से रेत उत्खनन को रोकने के लिए दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी चौकीदार के रूप में तैनात किया गया है.

रेत माफिया ने वन कर्मियों पर किया हमला


बता दें कि बुधवार को रेत माफिया ने 25 से 30 की संख्या में ट्रैक्टर- ट्राली व हाइड्रोलिक रोडर मशीन लेकर चंबल सफारी से रेत का उत्खनन करने के लिए पहुंचे थे. जिन्हें रोकने के लिए ड्यूटी पर तैनात वन कर्मियों को रोकने के लिए लाठी डण्डों से मारपीट और फायरिंग की, खनन माफिया के हमले में वन कर्मी भूरा और बंटी गुर्जर घायल हो गए. घायल भूरा की शिकायत पर सराय छौला थाना पुलिस ने नामजद 14 लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, साथ ही फायरिंग किए जाने की बात से पुलिस ने इनकार किया है.

Last Updated : Nov 7, 2019, 9:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details