मुरैना। घड़ियाल सेंचुरी में हैचिंग कराए गए 20 घड़ियालों को चंबल नदी में आज छोड़ा गया. इस कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह मुरैना के चंबल राजघाट पहुंचे और सबसे पहले वन मंत्री ने अपनी पत्नी और अधिकारियों के साथ चंबल नदी में वोटिंग करके जलीय जीव और प्रवासी पक्षियों के बारे में जानकारी ली. उसके बाद उन्होंने चंबल नदी में 20 घड़ियालों को चंबल नदी में छोड़ा गया.
चंबल नदी में 20 घड़ियाल छोड़े
वन मंत्री कुंवर विजय शाह अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार को मुरैना की देवरी घड़ियाल इको सेंटर पहुंचे. उनके पहुंचने से पहले सीसीएफ, ग्वालियर डीएफओ, मुरैना डीएफओ, श्योपुर डीएफओ, कुनो डीएफओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. वन मंत्री का काफिला घड़ियाल सेंचुरी से चंबल नदी के राजघाट पर पहुंचा. जहां वन मंत्री ने अपनी पत्नी और बेटे सहित अधिकारियों के साथ लगभग एक घंटे चंबल नदी में वोटिंग की. वोटिंग करने के बाद चंबल राजघाट पर देवरी घड़ियाल इको सेंटर में पाले गए 20 घड़ियालों को वन मंत्री ने चंबल नदी में छोड़ा गया. इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए वन मंत्री विजय शाह ने बताया कि आज 20 घड़ियालों को मुरैना में छोड़ा गया है. वहीं कुछ घड़ियालों को श्योपुर के पालपुर कूनो अभ्यारण में छोड़ा जाएगा. बता दे कि हर साल घड़ियाल सेंचुरी में घड़ियाल के अंडों की हैचिंग के लिए लाया जाता है और जब घड़ियाल के बच्चे बड़े हो जाते हैं तो उनको टैग लगाकर चंबल नदी में छोड़ा जाता है.