मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध रेत से अस्पताल भवन का निर्माण करा रहा था ठेकेदार, वन विभाग ने जब्त की चार ट्रॉली रेत - Deori Eco Gharial Center, Morena

मुरैना के जिला अस्पताल के पीछे नये अस्पताल की बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है. इस बीच वन विभाग को सूचना मिली कि जो नई इमारत बनाई जा रही है वह चंबल नदी की रेत है जिस पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने मौके से चार ट्रॉली रेत जब्त कर उसे देवरी भेज दिया गया.

वन विभाग ने जब्त की अवैध रेत

By

Published : Sep 13, 2019, 11:55 PM IST

मुरैना। जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग का निर्माण चंबल नदी की अवैध रेत से किया जा रहा है. जब वन विभाग को इसकी सूचना मिली तो वन अमले ने छापेमारी कर चंबल नदी की रेत को भरवा कर देवरी पहुंचा दिया. वन रेंजर ने बताया कि रेत से भरी चारों ट्रॉलियों को देवरी पहुंचाया जा रहा है, साथ ही आरोपी ठेकेदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

अवैध रेत से बनाई जा रही है अस्पताल की इमारत

जिला अस्पताल के पीछे 600 बेड का नए अस्पताल भवन का निर्माण हो रहा है. वन विभाग को सूचना मिली थी कि नये अस्पताल में नंबल नदी से अवैध खनन कर रेत का उपयोग किया जा रहा है. वन विभाग की टीम ने मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर चार ट्रॉली रेत को देवरी इको घड़ियाल सेंटर भेज दिया है.

वन रेंजर ने कहा कि अस्पताल निर्माण का ठेका जिस भी ठेकेदार के पास है, उसके खिलाफ नोटिस देकर जवाब तलब किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details