मुरैना। सरकारी महकमों में घूस लेते रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद भी कर्मचारी बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला मुरैना वन विभाग का है. जहां एक बाबू को ग्वालियर से आई लोकायुक्त टीम ने 6 हजार का रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. बाबू शिवचरण राठौर ने सागौन के पेड़ काटने की परमिशन देने के लिए किसान से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.
घूस लेते धराया वन विभाग का बाबू, पेड़ काटने की अनुमति के लिए मांगा था घूस - वन विभाग मुरैना
मुरैना वन विभाग में पदस्थ बाबू ने सागौन का पेड़ काटने की अनुमति के एवज में चौखुटी गांव के किसान भरत सिंह से 10 हजार रुपये की डिमांड की थी. जिसकी दूसरी किश्त लेते समय लोकायुक्त की टीम ने वन विभाग के कार्यालय में ही रंगे हाथ दबोच लिया.
![घूस लेते धराया वन विभाग का बाबू, पेड़ काटने की अनुमति के लिए मांगा था घूस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4640304-thumbnail-3x2-img.jpg)
मुरैना वन विभाग में पदस्थ बाबू ने सागौन के पेड़ काटने की अनुमति के एवज में चौखुटी गांव के किसान भरत सिंह से 10 हजार रुपये की मांग की थी. जिसकी दूसरी किश्त देते समय लोकायुक्त की टीम ने वन विभाग के कार्यालय में ही रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. भारत सिंह अपने ही खेत में लगाए गए सागौन के पेड़ों को काटना चाहता है. नियमानुसार इसके लिए वन विभाग की परमिशन लेनी पड़ती है, पर बाबू शिवचरण उस परमिशन को देने के लिए एक साल से किसान भारत सिंह को परेशान कर रहा था.
वहीं बाबू ने भारत सिंह से परमिशन के बदले 10 हजार रुपए की मांग की थी. जिससे परेशान किसान ने लोकायुक्त एसपी से बाबू की शिकायत कर दी. शिकायत के बाद लोकायुक्त ने किसान को एक रिकॉर्डर दिया. जिसके बाद किसान ने 30 सितंबर को दो हजार रुपए देते हुए उसकी रिकॉर्डिंग कर ली. तब दूसरी किश्त देते हुए लोकायुक्त की टीम ने बाबू को रंगे हाथ धर दबोचा.