मुरैना।जिले में चंबल के रेत का परिवहन करने वाले टैक्टर ट्रालियों के कारण हादसे लगातर बढ़ते जा रहे हैं. एक दिन पहले ही रामपुर कलां थाना क्षेत्र में रेत के टैक्टर ट्राली की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई थी और लोग दो घायल हो गए थे, जिसको लेकर आज वन विभाग और एएसएफ का संयुक्त दल कार्रवाई करने सड़कों पर उतरा.
वन विभाग और एएसएफ की टीम ने पकड़े रेत ले जा रहे टैक्टर ट्राली, ड्राइवर भी गिरफ्तार
मुरैना जिले के रामपुर कलां थाना क्षेत्र में वन विभाग एएसएफ की टीम ने अवैध रेत से भरे टैक्टर ट्राली ड्राइवर सहित पकड़ने की कार्रवाई को अंजाम दिया है.
मुरैना में वन विभाग की कार्रवाई
इस टीम के द्वारा चंबल की तरफ से अवैध रेत का परिवहन करते हुए ग्वालियर की ओर आ रहे अवैध रेत से भरी ट्राली को पकड़ा गया है. ट्राली ड्राइवर में चैकिंग पॉइंट पर तैनाती देख, तेज रफ्तार में भागा, जिसका पीछा करते हुए एसपी ऑफिस के पास ड्राइवर सहित पकड़ लिया है. ड्राइवर को कोर्ट पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. वन विभाग के डिप्टी रेंजर हरीचरण शर्मा के अनुसार टैक्टर ट्राली को राजसात करने की कार्रवाई की जाएगी.