मुरैना। जिले में रेत माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने कमर कस ली है. देवगढ़ थाना क्षेत्र के उत्तम पुरा और ताजपुरा गांव के आसपास ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पुलिस प्रशासन और वन विभाग की टीम ने 1000 ट्रॉली अवैध रेत को बिखेर दिया. इस पूरे रेत की कीमत 40 से 45 लाक रुपये बताई जा रही है.
एसपी सुनील कुमार पांडे के अनुसार कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि जौरा विकासखंड क्षेत्र में चंबल नदी से अवैध उत्खनन कर रेत को डंप किया जा रहा है. इसी सूचना पर रविवार को पुलिस और वन विभाग की सयुंक्त टीम ने छापामार कार्रवाही की है.
नष्ट किया गया रेत
इस टीम में एएसपी,एसडीएम, एसडीओपी,डीएफओ,पुलिस लाइन का फोर्स सहित वन विभाग का फोर्स शामिल है. जब इस टीम ने कार्रवाई की तो वहां उनको अवैध रूप से इकट्ठा किया गया एक हजार से अधिक ट्रॉली रेत मिला. इसके बाद फॉरेस्ट और राजस्व विभाग द्वारा उसको जीसीबी मशीन द्वारा नष्टीकरण की कार्रवाई की जा रही है.