मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सबलगढ़ में लिए गए 15 दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल, तीन संचालकों पर कार्रवाई - Sabalgarh NEWS

खाद्य सुरक्षा विभाग ने 15 प्रतिष्ठानों से लीए खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए, जिनमें से तीन दुकानों से लिए गए सैंपल फेल पाए जाने के बाद दुकानदारों पर कार्रवाई की जा रही है.

Food Security Department took samples
खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिए सैंपल

By

Published : Dec 18, 2020, 7:25 PM IST

मुरैना। मिलावटखोरों के खिलाफ प्रशासन द्वारा चलाये जा रहें अभियान के तहत भोपाल से आई चलित लैब में सवार खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने जिले के अलग-अलग स्थानों पर जाकर सैंपलिंग की कार्रवाई की. इसी कड़ी में जिले में भी कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में मोबाइल लेब द्वारा बाजार में जाकर खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जा रहें है और उनकी जांच की जा रही है.

बता दें, गुरुवार को सबलगढ़ में पहुंची चलित लैब में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता व रेखा सोनी मौजूद थी, जिन्होंने 15 प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए, जिनमें से तीन दुकानों से लिए गए सैंपल फेल पाए जाने के बाद दुकानदारों पर कार्रवाई की जा रही है.

उन्होंने, सबसे पहले विजय कुमार मनीष किराना से खड़ी हल्दी व काली मिर्च का सैंपल लिया, जिसमें काली मिर्च का सैंपल फेल पाया गया. इसके साथ ही विनय किराना से अरहर दाल, उड़द दाल और सौंफ के सैंपल लिए, जिसमें उड़द दाल का सैंपल फेल पाए गए. इसी तरह अशोक ट्रेडर्स से काली मिर्च व गुड़ के सैंपल लिए गए, जिसमें कालीमिर्च का सैंपल फेल निकला है. इन मिलावटखोरों पर कार्रवाई की जा रही है.


चलित लैब के माध्यम से बद्रीप्रसाद बाबूलाल के प्रतिष्ठान, सिंघल किराना स्टोर, विशंभर दयाल बंसल, बद्रीप्रसाद ग्याप्रसाद, दाऊजी किराना स्टोर, आशू किराना स्टोर, पीएस ट्रेडर्स, गोविंद गोयल, कैलादेवी किराना, अशोक किराना, राजेन्द्र प्रसाद व मंगल किराना स्टोर पर भी सैंपलिग की कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details