मुरैना। जिले में एंटी माफिया अभियान के तहत गुरुवार को जिला खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने पोरसा तहसील की 2 डेयरियों और 2 चिलर प्लांट पर छापा मारा है. विभाग को इस दौरान 36 हजार लीटर से अधिक दूध मिला है और बरामद दूध का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए राजधानी भोपाल भेज दिया है.
मिलावटी दूध को लेकर छापा
जिले में अक्सर दूध में मिलावट करने को लेकर शिकायतें मिलती रहती हैं. यह शिकायतें अधिकांश त्योहारों के आस-पास देखने को मिलती हैं, इसे देखते हुए प्रशासन ने यह कार्रवाई की है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेंद्र जैन के मुताबिक, पोरसा तहसील में भिंड रोड पर संचालित दूध डेयरियों और चिलर सेंटरों की लंबे समय से शिकायतें जिला मुख्यालय पर पहुंच रही थी, जिसे लेकर यह कार्रवाई हुई है. वहीं, जिले के ग्रामीण इलाकों से जमा दूध दूसरे राज्यों में भी भेजा जाता है. दूध के भंडारण के लिए कई जगहों पर चिलर प्लांट लगाए गए हैं.
महाकालेश्वर मंदिर के बाहर स्थित रेस्टोरेंट्स पर खाद्य विभाग का छापा