मुरैना नेशनल हाइवे स्थित श्रीनाथ ऑयल और ऋषभ ऑयल मिल पर खाद्य औषधि विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. रातभर चली छापेमार कार्रवाई में श्रीनाथ ऑयल मिल में मौजूद सरसों तेल के सैम्पल लिए गए, जबकि ऋषभ ऑइल मिल से 50 लाख रुपए का पैकिंग का माल जब्त किया गया.
तेल मिलों पर खाद्य औषधि विभाग की छापामार कार्रवाई, 50 लाख का पैकिंग का माल जब्त - sample of oil
खाद्य विभाग मुरैना में मिलावट खोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. इस क्रम में श्रीनाथ ऑयल और ऋषभ ऑयल मिल पर खाद्य विभाग ने छापामारी करते हुए सरसों के तेल के सैंम्पल लिए हैं.
![तेल मिलों पर खाद्य औषधि विभाग की छापामार कार्रवाई, 50 लाख का पैकिंग का माल जब्त](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4654762-thumbnail-3x2-img.jpg)
ऋषभ ऑइल मिल से दो ब्रांड के ऑयल की पैकिंग में गड़बड़ी पायी गई है. करीब 50 लाख के पैकिंग माल को जब्त कर लिया गया है. इसके अलावा मिल में राइस ब्रान ऑयल का एक टैंकर भी पाया गया, जिसके कागज नहीं मिले. अगर टैंकर कागज नहीं मिलते को उसे भी जब्त किया जा सकता है.
खाद्य औषधि निरीक्षक के अनुसार सैंपल की जांच करवाई जा रही है. जबकि टैंकर के कागजों की जांच के बाद उन्हें जब्त किया जाएगा. इससे पहले भी ओषधि विभाग जिले में दूसरी जगहों पर छापा मार कार्रवाई कर चुका है. बावजूद इसके मिलवटखोर धड़ल्ले से कारोबार कर रहे हैं.