मुरैना: मध्य प्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ शिवराज सरकार ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीएम के सख्त निर्देश के बाद अब पूरे प्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है. इसी क्रम में मुरैना में मिलावट सरसों तेल के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रशासन की टीम मंगलवार को निकली और पांच तेल मीलों से 11 सरसों तेल के सैंपल लिए हैं. इनमें एक सैंपल सरसों के तेल का है और 10 सैंपल पांच तेल फैक्ट्रियों में तैयार हो रहे अलग-अलग ब्रांड के तेलों के हैं. कलेक्टर अनुराग वर्मा ने एसडीएम आरएस बाकना के नेतृत्व में ऑयल मिल की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई है.
मिलावटखोरों पर कार्रवाई के चलते आज कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देश के बाद SDM आरएस बाकना के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम अम्बाह बाईपास पर पंकज गुप्ता की आरटी ऑयल मिल पर पहुंची, जहां पैकिंग हो रहे वर्षा ब्रांड, हनुमान ब्रांड और रिफाइंड राइस ब्रान तेल ऑयल के सैंपल लिए, इसके बाद नेशनल हाइवे स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में अवध ऑयल मिल से एग्री ड्रॉप्स और एक्टिव फ्यूचर ब्रांड तेलों के सैंपल लिए.