मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लकड़ी के लिए मौत की छलांगः उफनती चंबल में बहकर आ रही लकड़ियों के लिए लोग दांव पर लगा रहे जान - मुरैना अपडेट न्यूज

चंबल नदी से आई बाढ़ में बहकर आ रही लकड़ियों के लिए युवक नदी में छलांग लगा रहे है. सोशल मीडिया पर नदी में छलांग लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं दूसरे वीडियों में एक व्यक्ति बाढ़ में बहकर आ रही लकड़ी को किनारे लगा रहा है.

People jumping in flood for wood coming flowing in Chambal
चंबल में बहकर आ रहे लकड़ी के लिए बाढ़ में छलांग लगा रहे लोग

By

Published : Aug 5, 2021, 5:54 PM IST

Updated : Aug 5, 2021, 6:47 PM IST

मुरैना। ग्वालियर चंबल अंचल में सभी नदियां उफान पर होन के कारण बड़े-बड़े पेड़ भी बाढ़ में बह गए है. इन पेड़ों की लकड़ियों के लिए मुरैना में युवक बाढ़ के पानी में छलांग लगा रहे है. बच्चों के बाढ़ में छलांग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि बारी-बारी पांच युवक बहती हुई लकड़ियों को पकड़ने के लिए बाढ़ के पानी में छलांग लगा रहे है. वहीं एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बाढ़ में बहकर आ रही लकड़ियों को एक व्यक्ति किनारे लगा रहा है.

चंबल में बहकर आ रहे लकड़ी के लिए बाढ़ में छलांग लगा रहे लोग

मुरैना जिले के है दोनों वीडियो

जानकारी के अनुसार यह वीडियो मुरैना जिले के दिमनी थाना क्षेत्र के बीलपुर गांव के पास का है. यहां प्रशासन की अभी तक कोई टीम नहीं पहुंची है. इसी के चलते गांव के कुछ युवक चंबल नदी के पास जाकर मौत को दावत दे रहे हैं. वहीं दूसरा वीडियो पोरसा क्षेत्र का है, जिसमें एक व्यक्ति चंबल नदी में बहकर आ रही लकड़ियों को जान जौखिम में डालकर किनारे ला रहा है.

Flood in Madhya Pradesh: 'सिंध' की तबाही में फंसे 250 लोगों का Rescue करने पहुंची Indian Army

नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत

पिछले दिनों नदी में नहाने गए तीन युवक नदी में डूब गए थे. जिसके कारण उनकी मौत हो गई थी. इस समय चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, लेकिन इसके बावजूद भी युवक लकड़ी के लिए मौत को दावत दे रहे है. इस लापरवाही में सबसे अधिक लापरवाही जिला प्रशासन की देखी जा सकती है, क्योंकि जिला प्रशासन इस लापरवाही को नजरअंदाज कर रखी है.

Last Updated : Aug 5, 2021, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details