मुरैना। ग्वालियर चंबल अंचल में सभी नदियां उफान पर होन के कारण बड़े-बड़े पेड़ भी बाढ़ में बह गए है. इन पेड़ों की लकड़ियों के लिए मुरैना में युवक बाढ़ के पानी में छलांग लगा रहे है. बच्चों के बाढ़ में छलांग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि बारी-बारी पांच युवक बहती हुई लकड़ियों को पकड़ने के लिए बाढ़ के पानी में छलांग लगा रहे है. वहीं एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बाढ़ में बहकर आ रही लकड़ियों को एक व्यक्ति किनारे लगा रहा है.
मुरैना जिले के है दोनों वीडियो
जानकारी के अनुसार यह वीडियो मुरैना जिले के दिमनी थाना क्षेत्र के बीलपुर गांव के पास का है. यहां प्रशासन की अभी तक कोई टीम नहीं पहुंची है. इसी के चलते गांव के कुछ युवक चंबल नदी के पास जाकर मौत को दावत दे रहे हैं. वहीं दूसरा वीडियो पोरसा क्षेत्र का है, जिसमें एक व्यक्ति चंबल नदी में बहकर आ रही लकड़ियों को जान जौखिम में डालकर किनारे ला रहा है.