मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव: ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीनों का एफएलसी कार्य शुरू

उपचुनावों के लिए ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीनों का एफएलसी कार्य प्रारंभ हो गया है. इसके लिए प्रति मतदान केन्द्र की मांग के अतिरिक्त 3 ईव्हीएम एक्स्ट्रा तैयार की जा रही हैं.

FLC of EVM and VVPAT machines started
ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीनों का एफएलसी कार्य शुरू

By

Published : Jun 23, 2020, 3:23 PM IST

मुरैना। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा उपचुनाव के लिए ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीनों के एफएलसी कार्य करने के निर्देश प्राप्त हुए है, जिसमें जिले में 5 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होना है. इसके लिए ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीनों का एफएलसी कार्य कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका दास सहित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पॉलीटेक्निक कॉलेज में प्रारंभ हुआ.

आयोग के निर्देश अनुसार विधानसभा क्षेत्र जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी और अम्बाह में उपचुनाव होना है. इसके लिए प्रति मतदान केन्द्र की मांग से अतिरिक्त 3 ईव्हीएम एक्स्ट्रा तैयार की जा रही हैं, जिसमें विधानसभा क्षेत्र सुमावली में 294 मतदान केन्द्रों के लिए 882, मुरैना विधानसभा क्षेत्र में 322 मतदान केन्द्रों के लिए 966, दिमनी विधानसभा क्षेत्र में 262 मतदान केन्द्रों के लिए 786 और अम्बाह विधानसभा क्षेत्र के 225 मतदान केन्द्रों के लिए 825 ईवीएम मशीनें तैयार की जा रही है.

कलेक्टर प्रियंका दास ने जानकारी दी कि, एफएलसी का मतलब जो मशीने उपलब्ध हैं या कम पड़ने पर अन्य जिलों से मंगाई जा रही हैं, उस मशीनों में से पुराना डेटा, स्लिप अन्य तकनीकी खराबी न हो, इसलिए उन्हें जांच परीक्षण कर सेलेक्ट किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details