मुरैना। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वीकृत सामुदायिक शौचालय की राशि आहरण नहीं करने के आरोप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोशन कुमार सिंह ने 5 पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं पहाड़गढ़ जनपद पंचायत समन्वय अधिकारी को भी निलंबित किया गया है.
इनको किया गया निलंबित
पोरसा जनपद की ग्राम पंचायत रछेड़ के पंचायत सचिव रामरूप कुशवाह, ग्राम पंचायत धर्मगढ़ के पंचायत सचिव दामोदर शर्मा, अम्बाह जनपद की ग्राम पंचायत सांगोली के पंचायत सचिव केशव सिंह तोमर, जनपद पंचायत सबलगढ़ की ग्राम पंचायत जावरोल के पंचायत गणेश रावत और ग्राम पंचायत गुरेमा के पंचायत सचिव अमर सिंह रावत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इन पंचायतों सचिवों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लापरवाही बरतने एवं रूचि न लेने के आरोप में निलंबत किया गया है. निलंबन अवधि में इनका प्रभार ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक को दिया गया है. शासन के नियमानुसार निलंबन अवधि में पंचायत सचिवों को जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी.