मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, प्रशासन अलर्ट - Health Department Alert

मुरैना में रविवार देर रात को 5 कोरोना सैंपलों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कुल मरीजों की संख्या 32 हो गई है. जिनमें 22 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और 9 मरीजों का मुरैना में ही इलाज चल रहा है.

Five new corona positives surfaced
पांच नये कोरोना पॉजीटिव आए सामने

By

Published : May 18, 2020, 4:23 PM IST

Updated : May 18, 2020, 5:23 PM IST

मुरैना। कोविड-19 के संक्रमण मरीजों की संख्या में मुरैना में लगातार इजाफा हो रहा है. रविवार देर रात को 5 सैंपल की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कुल मरीजों की संख्या 32 हो गई है. जिनमें 22 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और 9 मरीजों का मुरैना में ही इलाज चल रहा है. जबकि एक मरीज को ग्वालियर के लिए रेफर किया गया है. पांच कोरोना संक्रमण मरीज हाल ही में अहमदाबाद से लौटे है. जिन्हें पहले से ही क्वॉरेंटाइन किया जा चुका है. मुरैना में बाहर से आए लोगों से पॉजिटिव केसों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं

पांच नये कोरोना पॉजीटिव आए सामने

मुरैना के अंबाह के लोलकी गांव के रहने वाले अनिल तोमर अपनी पत्नी के साथ 11 मई को अहमदाबाद से अपने गांव आए थे. उनके साथ 14 प्रवासी मजदूर भी शामिल थे. अनिल की पत्नी गर्भवती थी इसलिए उसी दिन उसको डिलीवरी के लिए पहले अम्बाह फिर मुरैना उसके बाद ग्वालियर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उस गर्भवती महिला की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटव आई थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने महिला के साथ आए और परिजनों को मिलाकर 90 सैंपल लिए जिनमें रविवार को पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले हैं.

प्रशासन अब इन मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रही है. इन सभी को पहले से ही क्वॉरेंटाइन किया हुआ है. इन 5 मरीजों में से 3 मरीज अम्बाह इलाके के लोलकी गांव के हैं. एक मरीज पिपरीपूठ गांव का है और एक मरीज रतन बसई गांव का है. कलेक्टर प्रियंका दास के मुताबिक इन 5 मरीजों को मिलाकर अब जिले में 9 एक्टिव कोरोना मरीज हैं. जिनका इलाज जारी है. जिस तरह से लगातार मरीज बढ़ रहे हैं ये वो लोग हैं जो अहमदाबाद, सूरत और आगरा से आ रहे हैं. यहां से आए लोगों में से ही मरीजों का प्रतिशत बढ़ रहा है.

Last Updated : May 18, 2020, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details