मुरैना। जिला अस्पताल में देर रात आयी रिपोर्ट में 5 कोरोना संक्रमण पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें जिला अस्पताल की मैटर्न (सीनियर नर्स),पूर्व विधायक का बेटा और उसका ड्राइवर, एक बैंक कर्मचारी और एसएएफ का जवान शामिल है. इन सभी को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है. वहीं पुलिस अधिकारियों ने इनके घर के आसपास की गलियों को सील कर दिया है. इन 5 मरीजों को मिलाकर अब जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 16 हो गई है.
मुरैनाः जिला अस्पताल की मैटर्न सहित 5 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कुल मामले 157
मुरैना में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसमें एक जिला अस्पताल की नर्स भी शामिल है. जिसके बाद जिले में मरीजों की संख्या 157 हो गई है.
पूर्व विधायक का बेटा और ड्राइवर पॉजिटिव पाए गए हैं, बताया जा रहा है कि, ये लोग अपनी गाड़ी से 5 दिन पहले भोपाल गए थे. भोपाल से लौटने के बाद जब ड्राइवर को बुखार आया, तो उसका और पूर्व विधायक के बेटे का सैंपल लेकर जिला अस्पताल की ट्रू नेट मशीन से जांच कराई गई, तो पॉजिटिव पाए गए. क्रॉस जांच के लिए ग्वालियर रिपोर्ट भेजी गई तो उसमें भी दोनो पॉजिटिव निकले है. जीआरएमसी लैब से आई रिपोर्ट में जो दो महिलाएं पॉजिटिव आई हैं. उनमें से एक महिला जिला अस्पताल की (मैटर्न) सीनियर नर्स है. दो दिन पूर्व नर्स का पति पॉजिटिव पाया गया था, इसके बाद क्रॉस जांच के लिए नर्स व उसके पति की जांच ग्वालियर सैंपल भेजकर करवाई गई, तो उसमें पति की रिपोर्ट नेगेटिव आई और नर्स पॉजिटिव पाई गई.
दूसरी महिला जो शहर की बैंक कर्मचारी है, ये महिला अभी हाल ही बाहर से आई है. बैंक जाने के बाद प्रबंधक ने उसे ड्यूटी ज्वाइन करने से मना कर दिया. पांचवां मरीज है SAF का जवान है, जो पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था. जांच करवाने के बाद उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. सभी का इलाज जारी है. अभी तक जिले में कुल 140 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, कुल पॉजिटिव मरीज 157 सामने आ चुके हैं. वहीं एक पॉजिटिव मरीज की मौत भी हो चुकी है.