मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तालाब में अचानक मरने लगी मछलियां, खौफ में ग्रामीण

जिले के हरिहरपुरा गांव के तालाब में अचानक मछलियां मर रही हैं. अब तक 5000 मछलियां तालाब में मर चुकी हैं.

Fishes dying suddenly in the pond
तालाब में अचानक मर रही मछलियां

By

Published : May 21, 2021, 7:31 PM IST

मुरैना। जिले की पोरसा तहसील में कुरेठा पंचायत के हरिहरपुरा गांव के तालाब में पिछले 4 दिनों से मछलियां अचानक मरना शुरू हो गई हैं. अभी तक तालाब में तकरीबन 5000 मछलियां मर चुकी हैं. तालाब गांव के बीचों-बीच है, जिससे लोगों में बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है. आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात बीमारी के कारण या फिर तालाब में जहरीला पदार्थ डालने की वजह से ये मछलियां मर रही हैं. मामले की जांच की जा रही है. अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी अभी तक गांव में इन मछलियों को हटाने के लिए न तो कोई पहुंचा है और न ही मामले की जांच करने के लिए कोई आया. इसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश है.

बालाघाटः निजी तालाब में अचानक मर रही मछलियां, जांच के लिए भेजे गए सैम्पल

तालाबा में अचानकर मर रही मछलियां

हरिहरपुरा गांव के तालाब में मछलियां मरने के सबंध में जब गांव के सरपंच देवानंद कुशवाह से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि लगता है तालाब में किसी ने जहरीला पदार्थ डाल दिया है, जिसकी वजह से इतनी सारी मछलियां मर गई हैं. इस मामले में पशु डॉक्टर विलकेश शर्मा का कहना है कि मछली को मत्स्य पालन विभाग देखता है. वहीं पोरसा जनपद सीईओ ललित चौधरी का कहना है कि हमने सरपंच, सचिव और सहायक सचिव से कह दिया है. जल्द ही तलाव की सफाई कर मृत मछलियों को दफनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details