मुरैना। जिले की पोरसा तहसील में कुरेठा पंचायत के हरिहरपुरा गांव के तालाब में पिछले 4 दिनों से मछलियां अचानक मरना शुरू हो गई हैं. अभी तक तालाब में तकरीबन 5000 मछलियां मर चुकी हैं. तालाब गांव के बीचों-बीच है, जिससे लोगों में बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है. आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात बीमारी के कारण या फिर तालाब में जहरीला पदार्थ डालने की वजह से ये मछलियां मर रही हैं. मामले की जांच की जा रही है. अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी अभी तक गांव में इन मछलियों को हटाने के लिए न तो कोई पहुंचा है और न ही मामले की जांच करने के लिए कोई आया. इसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश है.
बालाघाटः निजी तालाब में अचानक मर रही मछलियां, जांच के लिए भेजे गए सैम्पल