मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में कोरोना संक्रमण से पहली मौत, स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर - मुरैना में कोरोना पॉजिटिव केस

मुरैना में कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आया है. 75 साल की बुजुर्ग महिला चार दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आई थी,और अब उसकी मौत हो गई. लेकिन पूरे मामले में अस्पताल की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है..पढ़िए खबर

Dr. RC Bandil
डॉ. आरसी बांदिल

By

Published : May 28, 2020, 6:08 PM IST

Updated : May 28, 2020, 8:04 PM IST

मुरैना। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 313 पहुंच गया है. वहीं मुरैना में कोरोना वायरस से पहली मौत का मामला सामने आया है. जहां 75 साल की महिला चार दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आई थी, महिला को डॉक्टरों ने घर पर ही छोड़ दिया था. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. वहीं इस पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जब महिला कोरोना पॉजिटिव थी तो उसे अस्पताल में क्यों नहीं भर्ती कराया गया. वहीं महिला के बाद उसकी नातिन का भी टेस्ट पॉजिटिव आया है. जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है. पॉजिटिव महिला की मौत के बाद मुरैना में 32 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं.

मुरैना में कोरोना संक्रमण से पहली मौत

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक इनका कोई रिश्तेदार दिल्ली से आया हुआ था. जिससे ये पॉजिटिव हुई. कोरोना पॉजिटिव महिला शुगर के साथ ब्लड प्रेशर की मरीज भी थी. लकवे की वजह से चलना मुश्किल था पर इस मामले में नियमों को ताक पर रखकर महिला को घर पर ही रखा गया.

महिला को थी लकवे की शिकायत

लकवे की शिकायत के चलते स्वास्थ्य विभाग ने परिजनों के कहने पर पॉजिटिव महिला को घर में ही क्वॉरेंटाइन किया. देर रात तबीयत खराब होने पर महिला को मुरैना के जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां महिला ने दम तोड़ दिया.

Last Updated : May 28, 2020, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details