मुरैना। मध्य प्रदेश के रेत माफिया धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन कर रेत बेच रहे है. माफियाओं ने राजस्थान के धौलपुर जिले को नया ठिकाना बना लिया है. सोमवार को माफिया मुरैना के चंबल राजघाट स्थित नदी पर बने पुराने पुल के नीचे से अवैध रेत भरकर 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली धौलपुर की ओर ले जा रहे थे. इस दौरान मध्य प्रदेश से सटे राजस्थान की सीमा के पास बनी सागरपाड़ा पुलिस चौकी पर राजस्थान पुलिस और रेत माफियाओं के बीच फायरिंग हो गई. जिसमें राजस्थान पुलिस ने मुरैना के एक रेत माफिया को दबोच लिया. वहीं अवैध रेत से भरे 2 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को भी जब्त कर लिया है. इस घटना में आरएसी कमांडो विष्णु कुमार की वजह से ही पुलिस टीम रेत माफियाओं पर काबू पाने में कामयाब हुई.
- राजस्थान पुलिस और रेत माफिया के बीच फायरिंग
राजस्थान के धौलपुर जिले के एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि सोमवार की सुबह कोतवाली थाना पुलिस, सागरपाड़ा पुलिस चौकी, डीएसटी टीम और क्यूआरटी टीम नेशनल हाईवे-3 पर सागरपाड़ा पुलिस चौकी पर नाकाबंदी कर रही थी. इस दौरान चंबल नदी पर बने पुराने पुल पर मुरैना की ओर से अवैध रेत से भरे 4 ट्रैक्टर ट्रॉली धौलपुर की ओर आ रहे थे. जिन्हें पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया, तो रेत माफियाओं ने राजस्थान पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.
रेत माफिया के डॉन हैं CM शिवराज सिंह चौहान- दिग्विजय सिंह
- कमांडो विष्णु कुमार ने दिखाया साहस