मुरैना। पहाडगढ थाना क्षेत्र के लहर्रा गांव में एक मेडिकल की दुकान पर पांच हथियारबंद बदमाशों ने गोलीबारी कर दी. फायरिंग में दुकान में भारी नुकसान हुआ है. गोलीबारी में कोई भी घायल नहीं हुआ. मामले में, फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने राकेश धाकड सहित पांच बदमाशों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
मेडिकल दुकान पर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, पैसे के लेन देन का है मामला - firing morena
मुरैना में पांच बदमाशों ने एक मेडिकल स्टोर पर अंधाधुन फायरिंग कर दी. मामले पैसे के लेनदेन के बाद उपजे विवाद का बताया जा रहा है. वहीं मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर पांचों बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस के मुताबिक मामला लेनदेन का है जिसे लेकर राकेश धाकड और वसीम खान के बीच विवाद चल रहा था, वसीम ने राकेश धाकड से मेडीकल के लिए कुछ दवाई ली. जिसके बचे हुए पैसे को बार बार मांगने पर भी वसीम पैसे नहीं दे पा रहा था, जिसे लेकर शुक्रवार को राकेश ने 4 साथियों के साथ वसीम की दुकान पर पहुंचा और ताबडतोड फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने फरियादी वसीम की शिकायत पर मामला दर्ज कर राकेश और बाकी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
बडी बात ये है कि दो दिन पहले ही जांच करने गए पंचायत कर्मचारी की भी इसी तरह से खुलेआम फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी. जिसमें आरोपी सरपंच पति की पुलिस अभी तक गिरफ्तारी भी नहीं कर पाई है.